Mahakumbh में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, रेलवे ने कसी कमर

2025-01-27 1

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का रंग पूरी तरह से जम चुका है। 29 जनवरी को मौनी अमावास्या का अमृत स्नान है और इससे पहले कुंभनगरी में लाखों की तादाद में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे। जाहिर है कि इनमें से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री ट्रेनों के जरिए प्रयागराज पहुंचेंगे। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष तैयारी की है और रेलवे स्टेशनों पर खास होल्डिंग एरिया विकसित किए हैं। इसके साथ ही इन यात्री आश्रय स्थलों को विशेष रंगों में रंगा गया, ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #KumbhYatri #RailYatri #RailwayTaiyari #PrayagrajRailwayStation